रोटरी क्लब मेवाड़ का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि आज हम जहां बेटी बचाओ बेटी पढाओ की बात करते है उसकी शुरूआत मेवाड़ ने 150 वर्ष पूर्व 1864 में उदयपुर में एक बालिका विद्यालय खोल कर देश में जगायी थी। महिलाएं पुरूषों के समान नहीं उनसे आगे रहती है।
वे आज शाम यूसीसीआई के चेम्बर भवन में आयोजित रोटरी क्लब मेवाड़ के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में सभी शक्तियां महिलाओं के पास होती है। उन्हें समान नहीं समझकर नहीं आगे समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को लेकर मेवाड़ हमेशा से देश में अग्रणी रहा है। जिस महिला सशक्तिकरण की बात करते है उसकी अलख देश में मेवाड़ ने ही जगायी थी।
मुख्य वक्ता नीलिमा खेतान ने कहा कि बाजार की विचारधारा को हमने जीवन के हर क्षेत्र में ग्रहण कर ली है। बाजार की विचारधारा से समस्याक का समाधान निकलें या न निकले यह अलग बात है। हिन्दुस्तान जिंक-वेदान्ता समाज सेवा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष 300 करोड़ रूपये व्यय करता है।
इस अवसर पर सिंघवी ने कहा कि रोटरी सामुदायिक सेवा करते हुए लोगों के जीवन को बदलने का प्रयास करती है। समारोह में क्लब अध्यक्ष डॉ. अरविन्दरसिंह ने कहा कि जब मनुष्य से आशाएं बढ़ जाती है तो उस पर तनाव बढ़ जाता है। इसलिये हमेशा आशाओं का स्तर कम रखना चाहिये। यदि हम अपने स्वपनों पर ध्यान केन्द्रीत रखे तो मालूम चलेगा कि हमारें भीतर भी एक परिन्दा रहता है जो आसमान छूने की इच्छा रखता है।
समारोह को संरक्षक हंसराज चौधरी, सहायक प्रान्तपाल कपूर सी.जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बुलेटिन संपादक मुकेश चौधरी ने अतिथियों के हाथों बुलेटिन का विमोचन कराया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने स्वगात उद्बोधन दिया। आभार अभय मालारा ने दिया।