उदयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री फोर्टी उदयपुर संभाग की कार्यकारिणी की मासिक बैठक होटल रामाबाग में हुई। बैठक की अध्यक्ष्यता संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने की।
सुथार ने बताया कि मंदी कि मार और जीएसटी में उलझें उद्योगपतियों व व्यवसायियों को मार्गदर्शन देने के लिए बैठक में फोर्टी द्वारा कई अहम निर्णय लिए गये। फोर्टी कोषाध्यक्ष निशान्त शर्मा एवं सहसचिव इन्द्र कुमार सुथार ने बताया कि शीघ्र हीं अफ्रिका में व्यापार के अवसर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। इस सेमिनार में जयपुर से विषय विशेषज्ञ अजय गुप्ता द्वारा अफ्रिका में किये जाने वाले निर्यात की जानकारी देंगें। अफ्रिका में व्यापार करने के तौर तरीकों आदि की भी विस्तृत जानकारी देंगे।
सुथार ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र के सीनियर मेनेजर विपुल जानी से हुई विस्तृत चर्चा में उन्होंने कहा कि जैसा कि अब जीएसटी भी लागु हो गया हैं और व्यावसायिक वातावरण हर दिन बदलता जा रहा हैं वर्तमान में व्यापार का डिजिटलाइजेशन बहुत जरूरी हो चुका हैं। साथ हीं उन्होने युवा उद्यमियों व आम जनता में जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए मिलकर एक सेमिनार के आयोजन पर सहमति दी।
कार्यकारिणी सदस्य विशाल दाधिच ने बताया कि जल्द ही जिला कलक्टर विष्णु चारण मल्लिक के नेतृत्व में उदयपुर संभाग में उद्योग व व्यावसाय को बढ़ावा देने के लिये व्यापार डिजिटलाइजेशन व डिजिटल मार्केटिंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।
महासचिव शरद आचार्य ने बताया कि अधिकाधिक उद्यमियों एवं व्यापारियों की व्यावसायिक समस्याओं के हर संभव समाधान और उन्हे सहयोग देने के उदेश्य को साकार करने हेतु फोर्टी उदयपुर संभाग द्वारा फोर्टी की सदस्यता प्रक्रिया को और भी सरल करने एवं सदस्यता के मानदंड को बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं जिससे अब ज्यादा से ज्यादा उद्यमी एवं व्यापारियों के साथ हीं डॉक्टर, वकील, सीए आदि भी संगठन से जुड़ सकेंगे।
सचिव अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि विद्यालयों में बच्चों के बैग का बाझ कम करन के उद्देश्य पर एक सारगर्भित अभियान चलाया जाएगा। इस सन्दर्भ में विभिन्न विद्यालयों से वार्ता भी की जाएगी। बैठक के अन्त में कार्यकारीणी सदस्य अरूण उषाणिया और मुकेश सुथार ने बताया कि मौसम को देखते हुए अगले माह के पहले सप्ताह में पिकनिक रखने प्रस्ताव रखा।