उदयपुर। समता युवा संघ द्वारा मानव सेवा व परोपकार की भावना से चलाये जा रहें अभिनव सामाजिक प्रकल्प नीडबेस एवं ऑन द स्पॉट चेरिटी कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती गांव भलों का गुड़ा के 9 विद्यालयों के 458 एवं सराड़ा पंचायत के 2 गांवों के 2 विद्यालयों के 142 गरीब एवं जरूरतमंद स्कूली विद्यार्थियों को कॉपी एंव स्टेशनरी के किट प्रदान किये गये।
संघ अध्यक्ष दीपक मोगरा ने बताया कि संघ द्वारा आज दुर्गम आदिवासी क्षेत्र की ग्राम पंचायत भल्लों का गुडा के 9 गांवो के राजकीय विद्यालयों के 458 प्राथमिक विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। संघ के मंत्री संदीप कंठालिया ने बताया कि आज संघ द्वारा भल्लों का गुडा, सेजों की भागल, भल्ला, करगेट, गोडवा, सेतकीया तलाई, भैकंडा, खालीया और भल्लों का छोटा गुडा गाँव में विध्यार्थीयों को स्टेशनरी कीट का वितरण किया गया।
कोषाध्यक्ष संदीप गोलछा ने बताया कि इस स्टेशनरी वितरण के कार्य में संस्था प्रधानों व ग्रामीणों के साथ-साथ बड़े भाई हेमन्त वया व वरिष्ठ अध्यापक कन्हैयालाल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। समता युवा संघ के अध्यक्ष दीपक मोगरा, भानु बापना, सौरभ गौलछा, सुनील मेहता, अल्पेश धाकड़, नितिन वया व अमित मोगरा ने वितरण के कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। इसे अलावा सराड़ा पंचायत के विद्यालयों में स्टेशनरी वितरण में संदीप कंठालिया, राकेश जी बोहरा, धर्मेन्द्र कुदाल व अमित मोगरा ने वितरण के कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।