उदयपुर। 31 जुलाई को श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर से निकलने वाली भोले बाबा की शाही सवारी को लेकर रविवार को रानी रोड़ स्थित श्री महाकालेश्वर परिसर में सर्वसमाज की एक बैठक आहुत की गई है।
पालकी में बिराजेंगे भोलेनाथ : श्रावण मास तीसरे सोमवार को भोलेनाथ को सहस्त्र जलधारा अभिषेक के उपरान्त विशेष श्रृंगार धराकर महाआरती की जाएगी। इस मौके पर अभिजित मुहूर्त दिन में 12.15 बजे सुसज्जित रथ व पालकी में भोलेनाथ की सवारी मंदिर परिसर में निकाली जाएगी। महान योगीराज भोलेनाथ महाराज व ओगडी माई की समाधि स्थल से परिक्रमा करती हुई सवारी पुनः निज मंदिर में पहुंचेगी।
सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकोलश्वर के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि परम्परागत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ हजारों शिवभक्त प्रतिदिन महाकालेश्वर दर्शन एवं पूजनार्थ मंदिर परिसर में आ रहे है एवं सोमवार को विशेष भीड को देखते हुए मंदिर प्रांगण में सवारी निकलने के दौरान विशेष व्यवस्था की गई है।
श्रावण महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक रमाकान्त अजारिया ने बताया कि आगामी 31 जुलाई को निकलने वाली शाही सवारी को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह है। शाही सवारी को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न धर्म एवं सम्प्रदाय व समाज प्रतिनिधियों से निरन्तर सम्पर्क जारी है एवं उनसे मार्गदर्शन लिया जा रहा है। शाही सवारी अनूठी सज्जा एवं परम्परागत लवाजमें के साथ निकाली जाएगी। जो कि मंदिर परिसर के दक्षिण द्वार से शिक्षा भवन चौराहा, चेतक सर्कल, हाथीपोल, कालका माता मंदिर, शनि महाराज, मोती चौहट्टा, घण्टाघर, जगदीश चौक, गडिया देवरा, चांदपोल, जाडा गणेशजी, अम्बामाता, राडाजी चौराहा होते हुए पुनः महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया जाएगा।
चिन्तामणी पार्थेश्वर % शिवलिगों से बना धनुषाकृति-सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्रीमहाकालेवर में पाथेश्वर पूजन महायज्ञ के अन्तर्गत आज धनुषाकृति का निर्माण मिट्टी के शिवलिगों का निर्माण किया गया।