उदयपुर। पेसिफिक कृषि महाविद्यालय में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन महाविद्यालय में नये आगंतुक छात्रों का अध्यनरत सीनियर छात्रों ने तिलक लगाकर स्वागत किया।
सभी ने स्व. ख्यातनाम वैज्ञानिकों, पूर्व निदेशक इसरो, प्रो. यूआर राव एवं वर्ल्ड फ़ूड प्राइज से सम्मानित डॉ. बी. आर. बारवाले को दो मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत “कृषि परिदृश्य एवं कृषि में युवाओं की भागीदारी” सेमिनार में सभी छात्रों ने अलग-अलग विषयों पर विचार, नवाचार एवं जानकारी दी। पेसिफिक कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. एसआर मालू ने कृषि क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं अनेक क्षेत्रों में कृषि के महत्व को इंगित करते हुए एक रोड मेप प्रस्तुत किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के डॉ. एयू सिद्दीकी ने कॉलेज के विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रो. बीआर रणवा, एमिनेंट साइंटिस्ट ने छात्रों को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया। डॉ. जीएल शर्मा, डॉ. शिप्रा पालीवाल ने कृषि की महत्ता बताते हुए छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. मोनिका जैन ने संचालन किया। नए छात्रों के परिजनों ने कार्यक्रम में भाग लेकर उनका उत्साह बढ़ाया।