उदयपुर। नन्हें-नन्हें स्कूली बच्चें ने जब प्रख्यात साहित्यकार शेक्सपियर, आस्ट्रेलिया एवं अफ्रिका की लोककथाएं सुनी तो वे रोमांचित हो गये। उनके मन में उन देशों की और कहानियंा सुनने को मन लालायित हो उठा।
अवसर था हेलेन ओ ग्रिडी इन्टरनेशनल द्वारा आयोजित स्टोरी टेलर कार्यक्रम का। जो शहर में हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल सहित विभिन्न स्कूलों में आज निःशुल्क आयोजित किये गये स्टोरी टेलर कार्यक्रम में बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लंदन से क्वीन्स अवार्ड प्राप्त स्टोरी टेलर एवं शिक्षविद कुसुमिका चटर्जी नन्हें-नन्हें बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्टोरी बताकर भाषा ज्ञान में वृद्धि का तरीका बताया। इसके अलावा श्रीमती चटर्जी ने बच्चों को द मिड नाईट मेन कहानी सुनायी। जिसमें उस बालक द्वारा रात को किये जाने वाले एडवेंचर को सुनाया तो बालक रोमांचित हो उठे।
संस्था की दिव्या मेहरा एवं रति उप्पल ने बताया कि श्रीमती चटर्जी ने बच्चों को कठपुतली, म्यूजिक एवं नृत्य के जरिये शेक्सपियर की कहानी मेथबेथ, जलपरी,मून एण्ड स्टार,आस्ट्रेलिया व अफ्रिका की लोकथाएं सुनायी तो बच्चें सुनते ही रह गये। अरवाना में आयोजित कार्यक्रम मं् सीपीएस, एमएमवीएम,सेन्ट्रल एकेडमी,तैयाबियाह स्कूल, रायन इन्टरनेशनल स्कूल के 200 बच्चों ने विभिन्न कहानियों का आनन्द लिया। इससे पूर्व श्रीमती चटर्जी ने प्रातः एकलिंगजी स्थित हेरिटेज गर्ल्स स्कूल एंव डीपीएस स्कूल में आयोजित स्टोरी टेलर कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न प्रकार की कहानियंा सुनाकर भाषा ज्ञान कराया। शुक्रवार को श्रीमती चटर्जी रॉकवुड विद्यालय में बच्चों को कहानियंा सुनाएगी।