उदयपुर। युवा संगठन पुकार के युवाओं ने 170 वां रविवार सविना क्षेत्र के कुमावत कॉलोनी में पौधरोपण किया। युवाओं ने कॉलोनीवासियों व बच्चोको जोड़ते हुए कॉलोनी में विभिन प्रजातियों के फलदार व विलुप्त होने की कगार में आने वाले वाले पौधे रोपे।
इनमें गदापलाश, सहजना, पारस पीपल, बहेड़ा, मीठा नीम, मोगरा, शीशम, रायण इत्यादि शामिल हैं। तरुणा राणावत ने बताया की वृक्षों के काटे जाने से समस्त कार्बन चक्र एवम खाद्य श्रृंखला असंतुलित हो चुकी है और हम नागरिकों का कर्तव्य है कि हमें ऐसे पौधे ही लगाने चाहिए जिनसे जीवो-जन्तुओं का घर बनता हो। आयोजन को सफ़ल बनाने हेतु कपिल सिंह, विराट कुमावत, नंदनी कुमावत, कथन, गुनगुन, आशीष बृजवासी, कपिल नचानी, ऋषभ, कौशिक, रिधम, शुभम, तरुणा, हर्षवर्धन, शैलेन्द्र, अजय सिंह, सतीश, विपुल, अक्षत, अजय राठौड़ इत्यादि ने सहयोग किया।