‘‘ग्लोबल एचआर’’ विषय पर एक दिवसीय सेमीनार
देश भर के 150 से अधिक कम्पनियों के एचआर प्रोफेशनल लेंगे भाग
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के पूर्व छात्र छात्राओं की ओर से आगामी 13 अगस्त को शोर्यगढ़ रिसोर्ट पर 9 बजे से एल्यूमिनाई मीट एवं ‘‘ग्लोबल एचआर’’ विषयक पर एक दिवसीय सेमीनार का आये किया जायेगा।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि 1959 में स्थापित उदयपुर स्कूल ऑफ सोषल वर्क देश ही नहीं विदेशों में भी विख्यात है। 1987 में राजस्थान विद्यापीठ को एमएसडब्ल्यू एवं अन्य चार विभागों को जोड़ कर यूजीसी ने डिम्ड विष्वविद्यालय का दर्जा दिया था। आयेाजन सचिव डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि उद्घाटन समारेाह के मुख्य अतिथि ज्यूबिलेंट ग्रुप के पूर्व उपाध्यक्ष एसएस सहरावत, विशिष्ट अतिथि वालकेम इंडस्ट्रीज के सीनियर उपाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रषासन विभाग) नितरंजन शर्मा, ओमेक्स ऑटो लि. के उपाध्यक्ष (आईआर) केएस यादव, इंडिया ग्लाईकोज लि. के उपाध्यक्ष आरएस यादव, अदाणी विलमर ग्रुप के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र गोड़, रिलासंय पेट्रो केमिकल्स बडोदा के असि. उपाध्यक्ष-एचआर प्रशांत राव, एचआर हेड ज्युबिलेंट लाईफ साईंसेस वेदांत शुक्ला, आरएसएमएम लि. के सीनियर मैनेजर भोपाल सिंह पत्रावत, डॉ. सुनील दईया, बिनानी सीमेंट लि. पिंडवाड़ा के जनरज मैनेजर अजय रंगा होगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत होंगे।
यहां से आएंगे प्रतिनिधि : सेमीनार में कोको कोला, फोर्ड मोटर्स, एस्कोर्ट मोटर्स, डीएचएफएल, केर्यन एनर्जी, ग्रासीम इंडस्ट्रीज, एयरटेल, मिट्सुबिसी, वंडर सीमेंट, अलट्राटेक सीमेंट, जयभारत मारूति आटो, जय उषीनर लि., जे.के. टायर इंडस्ट्रीज लि ., सन फार्मा, एचपीसीएल, मिराज, एस्सार पॉवर, वाईएनपीएल, जिंदल स्टील्स, कृष्णा मारूति इंडस्ट्रीज, एडवंटीक पोलीमर्स, जिनस पॉवर, ओरियंटल ग्लेज, होंडा मोटर्स के एचआर विभाग के 150 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेगे।