उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर एवं सीपीएस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज विद्यालय परसिर में एक दिवसीय नजरिया बदलों-नजारें बदल जाऐंगे विषयक नैतिक मूल्यों पर आधारित सेमिनार आयोजित की गई। जिसमें 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सेमिनार के मुख्य वक्ता उमंग खत्री एवं नीरज थे।
दोनों वक्ताओं ने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये सकारात्मक सोच, सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों की आवश्यकता का महत्व समझाया। खत्री ने बताया कि हमारें जीवन में असफलता और बाधाएं आगे बढ़ने का हौंसला दें न कि हताशा का कारण बनें। दोनों ही वक्ताओं ने प्रभावी शैली एवं जादुई शब्दकला ने कक्षा 11 व 12 के 200 से अधिक बच्चों पर जादू सा कर दिया।
बच्चे इस तरह प्रभावित हुए मानों उन्हें अपने जीवन की एक नई राह मिल गई हो। खत्री एवं नीरज ने कहा कि जिस तरह हम अपने कमरें एवं कक्षा को साफ रखते है उसी तरह हमें अपने मन को भी साफ रखना होगा। हमें कुछ अलग हटकर सोचना चाहिये, काम करना चाहिये। गरीब एवं अमीर को सभी को बराबरी का सम्मान देना चाहिये।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि उच्च शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान होना अति आवश्यक है। बच्चों को अपनी बुद्धि एवं विवेक से काम करना चाहिये। बच्चों को नैतिक मूल्यों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर सीपीएस की निदेशिका अलका शर्मा ने कहा कि सभी का आभार ज्ञापित किया।
अंत में क्लब की ओर से उमंग खत्री एवं नीरज को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम के बीच बच्चों से प्रश्न पूछ कर विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर सचिव देविका सिंघवी, कविता बड़जात्या, कमला जैन, सीता पारीख, सुरजीत छाबड़ा, आशा तलेसरा, इन्द्रा मुर्डिया, आशा खथुरिया,नीना मारू सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।