विश्व वरिष्ठ नगरिक दिवस के मौके पर
उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल 125 की सदस्याओं ने वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर तारा नेत्रालय के 17 वरिष्ठ नागरिकों को शहर के विभिन्न स्थानों की सैर करा कर उन्हें खुशी लौटायी।
सर्किल की चेयरपर्सन दीप्ति सिंघवी ने बताया कि सर्किल ने वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाने की एक अनूठी और श्रेष्ठ परियोजना की शुरुआत की। इसके लिये सदस्याओं ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को एक बस में बिठाकर शहर के विभिन्न रमणीय स्थलों का भ्रमण कराया।
सिंघवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सर्किल की अन्य सदस्याओं समीना, आरती, जागृति और शबनम का मुख्य सहयोग रहा जिन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों को पिछोला झील, फतहसागर, राजीव गांधी पार्क और सुखाड़िया सर्किल की सैर करायी। इस दौरान सदस्याओं ने इन नागरिकों के साथ अन्ताक्षरी खेल कर उन्हें उनका समय लौटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सदस्याओं ने वरिष्ठ नागरिकों को खाद्य पैकेट और स्वच्छता किट वितरित किए। वृद्धों और क्लब की सदस्याओं ने पुराने नगमें गा कर गाने और उनके साथ खेल खेल कर उन्हें उनका बचपन लौटाने का प्रयास किया।