उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर वन्य जीव प्रभाग उदयपुर के सहयोग से शहर में आज से विभिन्न स्थानों पर सघन वृक्षारोपण हेतु दो दिवसीय निःशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
क्लब अध्यक्ष डॉ. एनके धींग ने बताया कि प्रतिवर्ष क्लब द्वारा शहर में सघन वृक्षारोपण हेतु आयोजित किये जाने वाले निशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम के तहत एक पौध एक परिवार कार्यक्रम की श्रंखला में 13 अगस्त प्रथम दिन प्रातः 10 से 11 बजे तक सुखाड़िया समाधि दुर्गा नर्सरी, सवा 11 से 12 बजे तक सुन्दरवास मेन रोड़, सवा 12 बजे से 1 बजे तक जड़ाव नर्सरी हिरणमगरी से.6 तथा सवा एक बजे से डेढ़ बजे तक सवीना कृषि सब्जी मण्डी में विभिन्न किस्मों के 4000 पौधे वितरित किये गये। जिन्हें लेने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिघंवी, वीरेन्द्र सिरोया,अम्बालाल बोहरा, एनसी बंसल, सुभाष सिंघवी, मुकेश जैन, ओपी सहलोत, वन विभाग के सीसीएफ के.एस.मथारू, जिला वन संरक्षक आरके जैन सहित अनेक सदस्यों ने इन पौध वितरण कार्यक्रम सहयोग दिया।