उदयपुर। अदबी उड़ान पत्रिका द्वारा से. 3 स्थित नेहरू हॉस्टल के तिलक सभागार में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय पुरूस्कार एवं सम्मान समारोह तथा अदबी उड़ान बाल विशेषंाक विमोचन समारोह में आज उदयपुर के ख्यातनाम शायर इकबाल सागर को विशिष्ठ साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इन्दुशेखर तत्पुरूष, नारायण सेवा संस्थान के संचालक प्रशान्त अग्रवाल,रॉयल ग्रुप ऑफ कम्पनीज के निदेशक शेख शब्बीर मुस्तफा थे जबकि अध्यक्षता महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने की।
अतिथियों ने सागर को सम्मान स्वरूप शॉल उपरना ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। एम.ए. उर्दु में करने वाले इकबाल सागर ने हिन्दी में इकरा, हय्य इलल फ़लाह, गजल संग्रह के रूप में आबशार-ए-गजल,कारवां सहित अनेक पुस्तकों का लेखन किया। हिजिंलि से गोल्ड मेडल प्राप्त सागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय से कवि शिरोमणि पुरूस्कार से सम्मानित हो चुके है।
प्रारम्भ में अदबी उड़ान के संपादक एवं शायर राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त खुर्शीद शेख खुर्शीद ने संस्था के बारंे मंे जानकारी दी। समारोह को अतिथियों ने संबोधित किया। समारेाह के द्वितीय चरण में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें शायरों एवं कवियों ने अपनी रचनाओं से समारोह को रोशन कर दिया।