उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने सुन्दरवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाने का संकल्प लिया है। जिसकी प्रथम कड़ी के रूप मंे विद्यालय को पानी की टंकी भेंट की ताकि बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सकें।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि विद्यालय के 200 निर्धन बच्चों को स्कूल डेªस, शूज एवं मोजे प्रदान किये। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चें के हाथों पौधरोपण कराया ताकि वे उसकी सार-संभाल कर सकें। इस वर्ष 10 राजकीय विद्यालयों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा है। सचिव देविका सिंघवी ने बताया कि आगामी दिनों में विद्यालय में शौचालय रिपेयरिंग के साथ-साथ टॉयलेट निर्माण में आने वाली पूरी सामग्री प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बैठने के लिये बैन्चें,स्टॉफ रूम के लिए एक सेन्टर टेबल एवं 8 कुर्सियां दी जाएगी। बच्चों को लाईब्रेरी के लिये पुस्तकें एवं स्पोर्ट्स के लिये फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं क्रिकेट का किट उपलब्ध कराया जाएगा।