प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित उदयपुर यात्रा
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 29 जून को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा को लेकर तैयारियां जोरो पर है। प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर विदाई तक की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
सोमवार को आईजी (एसपीजी) टीएस नामग्याल ने खेलगांव स्थल में चल रही तैयारियों एवं सुरक्षा इंतजामों को लेकर समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़ें इंतजाम करने को कहा। उन्होंने सम्पूर्ण स्थल का मौका मुआयना करते हुए हेलीपेड पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, सभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ वीवीआईपी, वीआईपी, पत्रकार एवं आमजनों के प्रवेश एवं बैठक व्यवस्था, बेरिकेटेड्स, मंच एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था, यातायात व पार्किंग व्यवस्था आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की।
तैयारियों का जायजा : आईजी नामग्याल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संभावित प्रताप गौरव केन्द्र अवलोकन कार्यक्रम को लेकर केन्द्र पर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रताप गौरव केन्द्र के संचालक समिति एवं संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के माकूल प्रबंध के साथ व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। इस दौरान टाइगर हिल पर बनने वाले हेलीपेड, अन्य अतिथियों के आगमन, केन्द्र की सुरक्षा तथा कलादीर्घा एवं श्री मोदी द्वारा अवलोकन किए जाने वाले संभावित स्थलों पर हरसंभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल सहित उच्च प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।