उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में तीन दिवसीय क्वांटिटी सर्वेइंग एंड एस्टीमेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सिविल तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रथम दिवस ईट, सींमेंट, एग्रीगेट तथा कंक्रीट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें ईंट की डायमेन्शन्स, बांड, ईंट की साईट टेस्टिंग व सीमेंट की ग्रेड, सीमेंट को जांचने के लिए विभिन्न साईट टेस्ट जैसे कि फाइनेस ऑफ सीमेंट व फ्लेकीनेस और इलोनगेशन के माध्यम से एग्रीगेट की साईज टेस्टिंग के बारे में बताया गया। व वर्क एबिलिटी स्लम्प टेस्ट के माध्यम से कंक्रीट की साईट टेस्टिंग को भी बताया गया। द्वितीय दिन उन्होने बताया कि वाटर सीमेंट अनुपात क्या होता है तथा मोर्टार में सीमेंट और सेंड की मात्रा को और क्रंकीट में सीमेंट, सेंड और एग्रीगेट की मात्रा को किस तरह ज्ञात करते है इसके बारे में विस्तार से समझाया। तृतीय दिन मेन बार, डिस्ट्रीब्युशन बार, क्रेन्क बार, स्टीरब्स स्पेसिंग के बारे में बताया गया तथा बार बेंडिग शेड्यूल को स्लेब के उदाहरण के माध्यम से समझाया गया। इस कार्यशाला में छात्रों ने बारीकियों व सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इसके स्कोप को समझा। कार्यशाला व्याख्याता हिमांशु वीरवाल व पर्वतसिंह चुण्डावत ने की।