उदयपुर। डॉ शोभालाल औदिच्य ने कहा कि आज की जेनरेशन में बहुत लोग ज्यादा बाजार बनी नमकीन का सेवन करते हैं जब बाजार बनी हुई नमकीन से कोलेस्टरॉल बढ़ता है। दुकानदार अपने लाभ के कारण बार बार उसी तेल को गरम करके नमकीन निकालते हैं और वो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।
वे रविवार को सुबह 6 से 7.30 बजे पंचवटी सामुदायिक भवन में आयोजित योग शिविर को संबोधित कर रहे थे। योग आरोग्यम् शिविर के अन्तर्गत नगर निगम आयुर्वेद विभाग पतंजलि योग समिति व स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में शिविर हुआ। उदयपुर में बाकी बचे वार्डो में निरन्तर योग क्लासे शुरू करने के लिए योग प्रशिक्षक नियुक्त किए गए। साथ जन जन को स्वस्थ बनाने व योग के प्रति लोगों को जागरूक करने पर भी विचार विमर्श किया गया। जिसमें शिविर प्रभारी डॉ शोभालाल औदिच्य के साथ साथ योग प्रशिक्षक अशोक जैन संजय दीक्षित गोपीलाल डांगी (गोपाल डांगी) देवी सिंह प्रेम जैन कमलेश भावशार शारदा जालोरा किर्ति जालोरा डॉ प्रीती सुमेरिया शिव गुजर सुनिता गुजर आदि योग प्रशिक्षक उपस्थित थे।
साथ ही औदिच्य ने कहा कि पहले भी नियमित योग क्लास पन्चवटी सामुदायिक भवन में चल रही थी। बीच में कुछ कारण बन्द थी। अब इसको आज से ही नियमित शुरू कर दिया गया है जिसमे योग प्रशिक्षक कमलेश भावशार नियमित 7 से 8 बजे तक सेवा देंगे।