आचार्य भिक्षु के निर्वाण दिवस पर धम्म जागरणा
उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के प्रथम आचार्य श्री भिक्षु के 215 वें निर्वाणोत्सव को शासनश्री मुनि रवीन्द्र कुमार एवं तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज के सान्निध्य में चरमोत्सव के रूप में आनन्द नगर में आयोजित किया गया।
सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता ने बताया कि सायंकालीन धम्मजागरणा में शहर के ख्यातनाम गायक-गायिकाओं ने आचार्य भिक्षु को समर्पित एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी। तेरापंथ प्रबोध के संगान से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। शासनश्री मुनि रवीन्द्र कुमार ने भिक्षु म्हार प्रगट्या जी भरत क्षेत्र म, तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज ने मनवा रे भिक्षु का गुण गांवा, मुनि शान्तिप्रिय ने भी गीतिका का संगान किया। संचालन मुनि अतुलकुमार ने किया। शशि चव्हाण एवं समूह ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। बजरंग श्यामसुखा एवं समूह, सोनल सिंघवी एवं समूह, सीमा कच्छारा एवं समूह पंकज भण्डारी, हंसराज बोहरा, रवि बोहरा आदि ने भी संगान से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुबोध दुगड़, सभा मंत्री राजेन्द्र बाबेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। धम्मजागरणा रात्रि 10.30 तक चली।