उदयपुर। पायनियर पब्लिक स्कूल में आज ग्रेंड पेरेन्ट्स डे के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी नन्हें-मुन्हें बचचें के दादा-दादी विद्यालय पंहुचे और अपने नौनिहालों की बाल गतिविधियों को नजदीक से निहार कर प्रफुल्लित हुए।
विद्यालय के चेयरमेन नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये स्वागत गीत से हुई। तत्पश्चात नन्हें नन्हंे बच्चों ने गीत-संगीत पर अनेक रंगारंग प्रस्तुतियंा दी। उपस्थित सभी ग्रैंड पेरेंट्स के बीच भी रोचक प्रतियोगिताएं हुई जिसमंे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम ईनाम जीते।
गुप्ता ने सभी अतिथिगणों को आभार ज्ञापित करते हुए वत्रमान परिप्रेक्ष्य में दादा दादी का महत्व बताया। उन्होंने कहा की दादा-दादी और पोता-पोती के बीच के संबंध शब्दों में वर्णित नहीं किए जा सकते हैं। दादा-दादी न केवल बच्चों में अच्छी आदतें और नैतिक मूल्यों को विकसित करते हैं बल्कि वे हमारे परिवार की नीव है