उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक श्रमजीवी महाविद्यालय एवं माईएफएम 94.3 हीरो मोटर कोर्प के तत्वावधान में माई फ्रेश प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया।
आयोजन सचिव डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एकल गान, समूह गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य, काव्य पाठ, रेम्प वॉक, योगा, राजस्थानी एवं फिल्मी गीतों पर डांस आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में श्रमजीवी महाविद्यालय के कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय एवं बीए, बीएड व बीएससी बीएड के छात्र छात्राओं ने जम कर ठुमके लगाये। समारोह के प्रारंभ में प्राचार्य प्रो. सुमन पामेचा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समारोह की जानकारी दी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं में से माई एफएम 94.3 के जज आर.जे. सीम ने राजेश टांक एवं सनाउला को मिस्टर फ्रेश फेस का खिताब दिया गया। संचालन डॉ. मेहजबीन सादडीवाला ने किया जबकि धन्यवाद प्रो. मलय पानेरी ने दिया। इस अवसर पर प्रो. मुक्ता शर्मा, प्रो. सुनिता सिंह, रियाज हुसैन डॉ. पंकज रावल, डॉ. दिलीप सिंह,, डॉ. पारस जैन, डॉ. ममता पानेरी, डॉ. कुसुमलता टेलर सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।