उदयपुर। पेसिफिक हॉस्पीटल भीलों का बेदला में अब डेंगू के मरीजों को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा मिलेगी।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने आज ब्लड बैंक में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की मशीन का उदघाटन किया। इस अवसर पर डॉ. एमजी वार्ष्णेय शंकर सुखवाल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान ब्लड बैक के 55 वर्षीय अनिल सहदेव ने सिंगल डोनर प्लेटलेट्स देकर एक मरीज की जान बचाई। सहदेव ने बताया कि इस सिंगल डोनर प्लेटलेट्स मशीन की खूबी यह है कि मरीज में एक साथ एक लाख प्लेटलेट्स काउट बड जाते है और जो डोनर होता है उसके रक्त में से केवल प्लेटलेट्स ही निकाले जाते है और रक्त पुनः मशीन के माध्यम से डोनर के शरीर में चला जाता है इसमें मरीज और डोनर का ब्लड ग्रुप एक ही होना चाहिए। कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति महीनें में दो बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट कर सकता है। पेसिसिफ हॉस्पीटल में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध कराई जाऐगी।