उदयपुर। संगिनी जेएसजी मेन एंव ब्लोसम के संयुक्त तत्वावधन में नवरात्रि एवं दीपावली शॉपिंग फेस्टिवल 22 से 24 सितम्बर तक पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में आज प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन महापौर चन्द्रसिंह कोठारी द्वारा किया गया।
संगिनी जेएसजी अध्यक्ष शकुन्तला पोरवाल ने बताया कि एक ही छत के नीचे देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न उत्पादों को उपलब्ध कराया गया है।। इस प्रदर्शनी में जयपुर की गोटा पत्ती सूट एवं पारम्परिक परिधान, इंदौर की ज्वैलरी, दिल्ली के हेण्डीक्राफ्ट,कलकत्ता की साड़ियां, मुंबई के डिजायनर परिधान, पंजाब के पटियाला सूट, सजावटी सामान, दीपावली के अवसर पर दिये जाने वाले उपहार तथा गुजराती लहंगे मुख्य आकर्षक रहेंगे। संगिनी संरक्षिका शम्भू देवी चपलोत, सीमा मेहता, उर्मिला सिसोदिया, जेएसजी मेन के अध्यक्ष पीआर पोरवाल, हरकलाल दुगड़, सुभाष मेहता, श्याम सिसोदिया, ख्यालीलाल शांतिलाल महेता, आरसी मेहता सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। ब्लोसम की खुशबू सुराणा ने बताया कि प्रदशनी में महिला उद्यमियों द्वारा 25 स्टॉल लगायी जाएगी। जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार सम्बल प्रदान करने का प्रयास किया गया है।