उदयपुर। आज के इस युग में बच्चों की सारी समस्याओं का हम शिक्षकों पर दोषारोपण कर देते हैं लेकिन यह भी सोचने की जरूरत है कि बच्चोंं को घर, उसके आसपास क्या माहौल मिल रहा है। उन्होंने हाल ही एक निजी कॉलेज के निदेशक पर हमला कर छात्र द्वारा आत्महत्या करने का उदाहरण बताते हुए कहा कि शिक्षक तो भगवान स्वरूप होते हैं। उन पर इस तरह हमला क्या न्यायसंगत ठहराया जा सकता है।
ये विचार विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल मेहता ने व्यक्त किए। वे लायंस एवं लायनेस क्लब लेकसिटी की ओर से आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन नरेश माहेश्वरी की आधिकारिक यात्रा भी हुई।
माहेश्वरी ने कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्र के लिए तैयार करने में शिक्षकों की अहम भूमिका है। लायंस इस क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। कई वर्षों से नेत्रदान को प्रेरित करने, शिक्षकों को प्रोत्साहित करने में लायंस काम करता रहा है। उन्होंने लायंस लेकसिटी की सराहना करते हुए कहा कि क्लब निस्संदेह अच्छा कार्य कर रहा है।
शहर एवं आसपास के गांवों से चयनित विद्यालयों में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों रामेश्वरलाल विजयवर्गीय सनवाड़, गणपतलाल मेनारिया भींडर, जीवनसिंह चूंडावत कुराबड़, जगदीशचंद्र जाट धमानिया, चंदनमल बागड़ी बड़गांव, संपतलाल जाट, संदीप अरोड़ा, डॉ. हेमराजसिंह चौधरी, आरती शर्मा, अंजू कोठारी, महिमा मेहता, बीना आचार्य, विद्यावती मेहता, अनामिका चौधरी, शुभा सुराणा का सम्मान किया गया।
लायंस क्लब लेकसिटी अध्यक्ष सुरेश मेहता ने कहा कि शिक्षक ही देश की भावी पीढ़ी को तैयार करते है। इसलिये उन पर दोहरा दायित्व है। लायनेस अध्यक्ष आशा मेहता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अब तक के हुए कार्यों की जानकारी दी। गत वर्ष के कार्यों का प्रतिवेदन मनप्रीत धींगरा एवं अनुभा शर्मा ने दिया। अतिथि परिचय आरके चतुर ने दिया। क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर 4 स्थित बालिका विद्यालय में ड्रिंकिंग वाटर कूलर लगाने पर रीजन चेयरमैन ने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कमेटी चेयरमैन वीसी व्यास ने किया। सचिव मनप्रीत धींगरा ने बताया कि क्लब का स्थापना दिवस समारोह 20 अक्टूबर को होगा। आभार धींगरा ने ज्ञापित किया।