उदयपुर। मद्रास मोटर रेसिंग टैªक, चेन्नई 22 से 24 सितम्बर 2017 के बीच एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप ;।त्त्ब्द्ध के पांचवें राउण्ड का आयोजन करने जा रहा है। एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के साथ 22 राइडर्स चेन्नई में आयोजित होण्डा वन मेक रेस के फाइनल राउण्ड (राउण्ड- 5, चेन्नई) में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।
700 से अधिक मोटो जीपी जीतों और लगातार तीन बार क्राउन विक्टरी (2013,2014 और 2016) हासिल करने के बाद होण्डा दुनिया भर में रेसिंग का पर्याय बन चुका है। होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया एआरआरसी में भारतीय राइडरों सरथ कुमर और राजीव सेथू का एकमात्र एसोसिएट और स्पॉन्सर है। ये राइडर एनटीएस टी. प्रो टैन 10 द्वारा रामा होण्डा टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
भारत के फुल-सीज़न राइडर सरथ (बाईक 69) और राजीव (बाईक 17) क्रमशः सुपर स्पोर्ट क्लास 600 सीसी और एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी क्लास में हिस्सा लेंगे।
24 वर्षीय भारतीय रेसर सरथ कुमार (बाईक 69) भारत की ओर से मोर्चा संभालने जा रहे हैं। दो बार होण्डा वन मेक रेस चैम्पियन (2014 और 2013) रह चुके सरथ 125 जीपी और मोटो- 3 सीईवी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय राइडर हैं तथा एशिया ड्रीम कम के 2014 सीज़न में पोडियम फिनिश तक पहुंचने वाले भी पहले भारतीय हैं। उनकी ज़बरदस्त प्रतिभा को देखते हुए होण्डा-एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप 2017 में उन्हें स्पॉन्सर कर रहा है। थाईलैण्ड, जापान, इंडोनेशिया और मलेशिया में 5 राउण्ड पूरे करने के बाद सरथ अब सुपर स्पोर्ट्स 600 सीसी सेगमेन्ट में अपने निकट प्रतिद्वंद्वी के साथ मुकाबले के लिए तैयार हैं।
अपने देश की मिट्टी पर रेस को लेकर बेहद उत्साहित सरथ कुमार ने कहा, ‘‘मैं चैम्पियनशिप के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूँ और मुझे खुशी है कि इस सीज़न मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। मेरे लिए यह सीज़न पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है, जबकि पिछले साल मुझे कई चोटों का सामना करना पड़ा था। होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने हमेशा से मेरे सपनों को पंख दिए हैं और मेरे करियर को सही मार्गदर्शन प्रदान किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी मैं शानदार परफोर्मेन्स देने में कामयाब रहूंगा।
एआरआरसी सीज़न 2017 में पहली बार हिस्सा लेने वाले राजीव सेथू (बाईक 17) नेशनल एवं होण्डा वन मेक रेस चैम्पियनशिप में सबसे प्रतिभाशाली युवा रेसर हैं। अपने शानदार परफोर्मेन्स के चलते ही उन्हें एआरआरसी और थाई टैलेन्ट कप में हिस्सा लेने का मौका मिला है। वे इस साल सुपर स्पोर्ट्स कैटेगरी चैम्पियनशिप में भी टॉप रनर रहे हैं। उनका उग्र रेसिंग स्टाइल और तकनीकी पृष्ठभुमि उन्हें हर रेस के लिए अनुकूल बनाती है।