उदयपुर। रोटरी क्लब उदय, होटल रेडिसन ग्रीन के साथ आयड़ पुलिया स्थित रेडिसन ग्रीन में रविवार को रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण वृह्द स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें 102 युनिट रक्त एकत्रित किया। जिसमें क्लब के सदस्य सुनील खत्री ने 81 वीं बार रक्तदान किया।
क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि प्रातः 10 बजे से एक साथ आयोजित दोनों कार्यक्रमों में जनता की अहम भागीदारी रही। दोनों कार्यक्रम 2 बजे तक चले। लेकसिटी मॉल एवं रिलायंस मार्ट के कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ-साथ युवाओं एवं क्लब के सदस्यों सहित 102 लोगों ने रक्तदान किया। सचिव मोहित रामेजा ने बताया कि इस अवसर पर अरावली हॉस्पिटल के विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता गुप्ता,चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति त्रिपाठी,जनरल सर्जन डॉ.जी.एल.जैन,दंत चिकित्सक डॉ.अंजली,फिजिशियन डॉ. कुणाल एवं उनकी टीम ने 100 से अधिक रोगियों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी। राकेश गुप्ता, उमेश मनवानी,शालिनी भटनागर, राजेश चुघ,नवीन वैष्णव,अशोक लिंजारा,प्रोजेक्ट चेयरमेन प्रवीण रतलिया,मोहित रामेजा,डॉ. ऋतु वैष्णव,राघव भटनागर, साक्षी डोडेजा,सरीता सुनेरिया,हरीश सिधवानी, महीप भटनागर,ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,रमेश चौधरी, प्रदेश यूथ कंाग्रेस सचिव दीपेश हेमनानी, राजस्थानी सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष हरीश राजानी, रेडिसन के जरनल मेनेजर रिचर्ड बरूबा,डॉ. आनन्द गुप्ता,सहायक प्रान्तपाल कविता मोदी सहित अनेक सदस्य एवं रोटरी पदाधिकारी मौजूद थे।