उदयपुर। गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी के 52 वें पांच दिवसीय ज्योति महोत्सव के चौथे दिन आज ज्योति विधानाचार्य नागपुर ऋषभ जैन एवं नेत्रहीन संगीतकार नितेश जैन, मनीष जैन के सुन्दर संगीत संयोजन में बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में 24 कुंडीय विश्वशान्ति महायज्ञ सम्पन्न हुआ।
संयोजक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि इस अवसर पर 24 तीर्थंकरों की पूजा सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर गुरू मां सुप्रकाशमति माताजी ने कहा कि राहु एंव केतु क्रमशः भगवान नेमिनाथ एवं भगवान पार्श्वनाथ है। जिनकी पूजा अर्चना करने से राहु जनित पीड़ा से छुटकारा मिलता है। केतु ग्रह पीड़ा मानसिक विकृति पैदा कर कार्य असफल करता है। अतः इन दोनों ग्रहों की पीड़ा एंव गत चार दिनों से चल रही कुल 9 ग्रहों की पीड़ा से छुटकारा पाने के लिये भगवान की प्रतिदिन पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिये और हमनें यहंा पर यही किया है।
उन्होेंने कहा कि यदि मनुष्य को सफलता, श्ंााति एवं समृद्धि को प्राप्त करना चाहता है तो वर्ष में एक बार गुरू दर्शन अवश्य करना चाहिये। लक्ष्मी प्राप्त हो रही है तो उसका श्रेय आपके कर्म फल को जाना चाहिये। अतः प्राणी मात्र पर दया करते हुए जीवन में जहंा मौका मिलें धन का सदुपयोग करना चाहिये।
महामंत्री प्रकाश सिंघवी ने बताया कि 2 अक्टूबर सोमवार को सुप्रकाश ज्योति मंच के सप्तम राष्ट्रीय कार्यशाला में देश भर में कार्यरत शाखाओं के पदाधिकारी भाग लेंगे।
मुख्य समारोह आज-अध्यक्ष राजेश बी.शाह ने बताया कि गुरू मां के 52 वें ज्योति महोत्सव का आगाज अहिंसा दिवस के रूप में प्रातः साढ़े नौ बजे प्रारम्भ होगा। मुख्य समारोह दोपहर सवा 12 बजे प्रारम्भ होगा।
इन्हें मिलेगा सम्मान- गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया को नगर गौरव सम्मान, केन्द्रीय वस्त्र, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को कला रत्न,डूंगरपुर के नानालाल एवं बांसवाड़ा के मुनिभक्त सुरेश सिंघवी को तपस्वी रत्न, मेवाड़ युवा संगठन के अध्यक्ष निर्मल मालवी केा मेवाड़रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
कमला-केशव भोजनाशाला का होगा उद्घाटन-मुख्य संयोजक हीरालाल मालवी ने बताया कि मुख्य समारोह में समारोह गौरव के रूप में गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य अतिथि स्मृतिईरानी, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,विषिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख शंातिलाल मेघवाल,पूर्व संासद रघुवीर मीणा,ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,बड़ीसादड़ी विधायक गौतम दक,नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, नगरविकास प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली,उप जिला प्रमुख सुन्दरलाल भाणावत, एंव गिर्वा प्रधान तखतसिंह शक्तावत होंगे जबकि अध्यक्षता उदयपुर संासद अर्जुन मीणा करेंगे। ये सभी अतिथि क्षेत्र में नवनिर्मित कमला-केशव भोजनशाला सावला अतिथिवास का उद्घाटन करेंगे।