केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कला रत्न व कटारिया नगर गौरव से सम्मानित
उदयपुर। गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी का 52 वां पांच दिवसीय ज्योति महोत्सव के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के मुख्य आतिथ्य में बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र को तीर्थ बनाने की मांग के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव को अहिंसा दिवस एवं राष्ट्र गौरव सम्मान के रूप में मनाया गया। इस अवसर हजारों भक्तगण मौजूद थे।
मंच के अध्यक्ष राजेश बी.शाह एवं कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि आज अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें देश भर से 20 शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर उदयपुर शाखा को प्रथम, डूंगरपुर शाखा को द्वितीय एवं मुबंई की थाणा शाखा को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
महामंत्री प्रकाश सिंघवी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस भी पंाच राष्ट्रीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मति ईरानी को कला रत्न,नगर गौरव सम्मान गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया,तपस्वी सम्मान डूंगरपुर के नानालाल जैन,मुनिभक्त सम्मान बांसवाड़ा के सुरेश सिंघवी,मेवाड़ गौरव सम्मान एक्मे ग्रुप के निर्मल कुमार मालवी को प्रदान किया गया। स्मृति ईरानी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में उदयपुर संासद अर्जुन मीणा को उक्त सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि इस ध्यानोदय तीर्थ पर आ कर असीम शान्ति का अनुभव होता है। यह जानकार अत्सन्त प्रसन्नता हुई यहंा पर 5 प्रकल्प पूर्ण हो गये है। इसके अलावा ध्यान केन्द्र की नींव रखी गई है। जिसके पूर्ण होने पर देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी यहंा आकर शान्ति का अनुभव करेंगे।
संासद अर्जुन मीणा ने कहा कि जैन धर्म प्राणी मात्र का भला करने वाला धर्म है। मुझे दिगम्बर गुरूओं के प्रति अगाध श्रद्धा है। ध्यानोदय क्षेत्र के विकास में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अतिथि नगरविकास प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली,उप जिला प्रमुख सुन्दरलाल भाणावत, नगर निगम उप महापौर लोकेश द्विवेदी मौजूद थे।
प्रशासनिक संयोजक सुशील जैन ने बताया कि 52 वें ज्योति महोत्सव के तहत 52 परिवार द्वारा मोदक दीप प्रज्जवलन, 52 पुर्ण्याजक द्वारा शास्त्र भेंट,52 पुधयर्सजक द्वारा पाद प्रक्षालन एवं संयम उपकरण के रूप में डूंगरपुर के अरविन्द जमनालाल द्वारा पिच्छी के रूप मंर भेंट किया गया। इसके साथ ही वस्त्र भेंट सुप्रकाश आर्या मंच द्वारा किया गया।
मुख्य आयोजक हीरालाल मालवी ने बताया कि इस ध्यानोदय क्षेत्र में शीघ्र ही बालिका छात्रत्रावास का निर्माण प्रारम्भ होगा। नवनिर्मित कमला-केशव भोजनशाला सावला अतिथिवास का उद्घाटन केशवलाल ओमप्रकाश गोदावत परिवार द्वारा किया गया। आज के मुख्य समारोह में महाराष्ट्र के थाणा,नागपुर, मुबंई,अहमदाबाद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कुण्डलगढ़, रामगंज मण्डी, पाड़वा एवं अनेक स्थानों से करीब 7 हजार से अधिक भक्तण मौजूद थे।