आबादी क्षेत्र में परेशान क्षेत्रवासी, बिल्डर नहीं दे रहा ध्यान
उदयपुर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 30 निवासियों ने पार्षद एवं महापौर को पत्र भेजकर क्षेत्र में खाली भूखण्ड मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए व्यवस्था की मांग की है।
क्षेत्रवासियों ने पत्र में बताया कि गली के दोनों छोर पर दो बड़े भूखण्ड खाली पड़े हैं। इनकी जगह जगह से बाउण्ड्री वॉल टूटी हुई है वहीं गंदगी का ढेर लग गया है। आवारा पशु इसमें शौच करते हैं जिससे दिन भर बदबू का वातावरण रहता है। मच्छर तो मच्छर अब भूखण्ड से संाप, बिच्छू आदि विषैले जानवर भी निकलने लग गए हैं। दो दिन पूर्व ही पास के मकान में सांप घुस आया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि छोटे छोटे बच्चे घरों में रहते हैं, ऐसे में कभी किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
क्षेत्र में बिजली के पोल के पास स्थित पेड़ भी घने हो चुके हैं। इनकी छंटाई नहीं होने से रोडलाइट की रोशनी नही ंके बराबर आती है। दक्षिण छोर पर तो लाइट ही नहीं है। बिजली के तार जमीन पर लटक गए हैं। कभी किसी बड़ी दुर्घटना के आशंकित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।