स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन द्वारा उदयपुर में छात्राध्यापिकाओं के लिए मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्थान की सचिव श्रीमती ईना राजक थी जबकि अध्यक्षता संस्थान के निदेशक सुभाष राजक ने की।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती वत्सला पाड़लिया ने बताया कि छात्राध्यापिकाओं की राजस्थानी एवं अरेबियन थीम पर मेहन्दी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें चार सोसायटी की छात्राध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया। राजस्थानी वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रियंका सेन, मीना कुमारी, माया पण्डिया तथा अरेबियन वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः आयुषि जैन, दिव्यानी मोड पटेल, हीमानी पण्ड्या रही।
डॉ.वत्सला पाडलिया ने बताया कि मेहन्दी कला भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है और यह एक सामाजिक अभिव्यक्ति का माध्यम है। कार्यक्रम संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका प्रतिभा भट्ट एवं पायल पानेरी ने किया।