उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रवींद्र श्रीमाली ने कहा कि आज रोटरी सेवा का पर्याय बन चुका है। रोटरी जैसे संगठनों द्वारा निस्वार्थ सेवा करने के कारण ही इन संगठनों की राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका सिद्ध होती है। ऐसे संगठनों के माध्यम से काम करने से सम्मानजनक जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।
वे रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के 59 वें स्थापना दिवस पर रोटरी बजाज भवन में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सभी पूर्वाध्यक्षों का सम्मान भी किया गया। श्रीमाली ने कहा कि पर्यावरण, चिकित्सा, शिक्षा, साक्षरता के क्षेत्र में रोटरी द्वारा किये गए और अब भी निरंतर किये जा रहे कार्यों के प्रति समाज आपका ऋणी है। नगर परिषद सभापति और यूआईटी चेयरमैन के कार्यकाल में आप सभी के सहयोग से शहर का विकास हो पाया।
इससे पहले पूर्व प्रांतपाल डॉ. यशवंत सिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने क्लब में नए युवाओं को जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि युवाओं को आगे लाने होगा ताकि समय के साथ चल सकें। क्लब अध्यक्ष डॉ. एनके धींग ने कहा कि पोलियो के क्षेत्र में वर्षों तक रोटरी के प्रयासों से देश को पोलियोमुक्त किया गया। अब क्लब का पूरा ध्यान पूर्ण साक्षरता की ओर है। क्लब के डॉ. प्रदीप कुमावत के संयोजन में सभी पूर्वाध्यक्षों का सम्मान किया गया। इनमें केबी शर्मा, डॉ. वाईएस कोठारी, एचवी पालीवाल, जेएन गुप्ता, महादेव दमानी, परमेश्वर धर्मावत, बीएच बाफना, पदम दुग्गड़, रमेश चौधरी, महेंद्र टाया, निर्मल सिंघवी, एनके तलेसरा, सुरेश सिसोदिया, वीरेंद्र सिरोया, श्यामलाल कुमावत, एमएस सिंघवी, आरसी गर्ग, पीएल पुजारी, एलएस कर्णावट,डॉ.निर्मल कुणावत, सुशील बांठिया, बीएल सिरोया, जीके जोधावत, माणिक नाहर और डॉ. एनके धींग शामिल थे। इन सभी को मुख्य अतिथि श्रीमाली, तीनों पूर्व प्रांतपाल, क्लब अध्यक्ष और सचिव ने उपरणा ओढ़ा, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
इसके बाद क्लब के पूर्व सचिव एनसी बंसल, गिरीश मेहता, ओपी सहलोत, सुरेंद्र जैन, डॉ. डीसी अग्रवाल का मुख्य अतिथि के साथ वीरेंद्र सिरोया, महेंद्र टाया ने अभिनंदन किया। आभार क्लब सचिव डॉ. डीसी अग्रवाल ने व्यक्त किया। अंत में चार्टर डे पर केक काटकर इस दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।