लायन्स क्लब लेकसिटी का 38 वां चार्टर दिवस
उदयपुर। लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के उप प्रान्तपाल द्वितीय लायन अविनाश शर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब इन्टरनेशनल देश में बच्चों के आंखों की सही देखभाल हो सकें इसके लिये अगले तीन वर्षो देश के 3 करोड़ बच्चों का नेत्र परीक्षण का लक्ष्य रखा है। जो अपने क्लबों के माध्यम से पूरा करेगा।
वे देवाली स्थित लायन्स भवन में आयोजित लायन्स क्लब लेकसिटी के 38 वंे चार्टर दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य करें इतने विश्वास से लबरेज हो कि डर उसके सामनें कहंी टिक नहीं पायें। उन्होेंने लायन्स सदस्यों का आव्हान किया कि लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 द्वारा अक्षय पात्र योजना के साथ किये गये एमओयू में आथर््िाक सहयोग प्रदान करें ताकि इस योजना के जरिये राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले निर्धन सहित सभी बालकों को निःशुल्क मिड डे मिल मिल सकें।
मल्टीपल कोन्सिल चेयरपर्सन लायन अरविन्द चतुर ने कहा कि इस क्लब में प्रान्त को नेतृत्व देने की अपूर्व क्षमता है इसलिये क्लब को अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए आगे आना चाहिये। चतुर ने इस अवसर पर चार्टर सदस्यों के साथ दीपक हिंगड़,फखरूद्दीन रंगवाला को मल्टीपल कोन्सिल की पिन प्रदान कर सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष लायन एसएस मेहता ने कहा कि क्लब ने विगत तीन में 43 प्रोजेक्टों के जरिये 3 लाख रूपयें के सेवा कार्य कर पीड़ितों को सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि क्लब की स्थापना के 38 वर्ष किसी भी क्लब के लिये गौरव की बात होती है। पूर्व के 37 अध्यक्षों की बदौलत क्लब ने प्रान्त में सेवा कार्यो के जरिये अपनी एक अलग पहिचान बनायी है।
चार्टर सदस्यों का सम्मान : क्लब की ओर से अविनाश शर्मा, अरविन्द चतुर, एसएस मेहता, सचिव मनप्रीत धींगरा, दीपक हिंगड़ एवं अशोक जैन ने चार्टर सदस्यों एमएस पानगडिया, डॉ बीएस बम्ब, डॉ. बीएल दलाल, एसके पोखरना को उपरना, माल्यार्पण कर, श्रीफल प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
समारोह में लायनेस क्लब लेकसिटी अध्यक्ष आशा मेहता ने लायनेस क्लब द्वारा तथा लेकसिटी क्लब सचिव मनप्रीत धींगरा ने विगत तीन माह में किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। समारोह में जोन चेयरमेन के.जी.मंूदड़ा, लायनेस क्लब कोषाध्यक्ष अरूणा मूंदड़ा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। अंत में चार्टर दिवस के अवसर पर केक काटकर खुशियंा मनायी गई।
दीपावली स्नेह मिलन में गंूजे गीतों के तराने- इस अवसर पर क्लब की ओर से दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें पियूष सुधाकर ने अपनी मधुर आवाज में फिल्मी गानों के तरानों से शाम को रंगीन बना दिया।