पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल संकाय में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के 80 विद्यार्थियों ने बहुराष्ट्रीय कंपनी टेराफॉर्म ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, मंदसौर (म. प्र.) का भ्रमण किया|
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की छात्रों को प्रायोगिक जानकारी देना था, जिससे छात्र रिन्यूएबल एवं क्लीन एनर्जी पर आधारित प्रोजेक्ट्स कर सके| कंपनी सोलर तकनीक द्वारा 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है| विद्यार्थियों को चार समूहों में विभक्त करने के बाद प्लांट के चार भागों प्रोडक्शन हाउस, मैन्टेनन्स हाउस, ग्रिड सिस्टम तथा सोलर पैनल जोन में भ्रमण कराया गया तथा कंपनी के इंजीनियर मिस्तु घोष द्वारा एनर्जी प्रोडक्शन से सम्बंधित विभिन्न तकनीकी जानकारियाँ जैसे सूर्य की उपलब्ध रोशनी के आधार पर सोलर पैनल का मूवमेंट, सोलर ऊर्जा का इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में परिवर्तन, ग्रिड सिस्टम के रखरखाव तथा प्रोडक्शन एवं मेंटेनन्स हाउस ऑपरेशन के बारे में बताया गया| विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु मैकेनिकल संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर कपिल डूंगरवाल तथा उम्मेद सिंह भी भ्रमण में शामिल हुए|