उदयपुर। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक स्कूल ऑफ़ लॉ के छात्र–छात्राओं द्वारा जिला एवं सेशन न्यायालय तथा अधीनस्थ न्यायालयों में संचालित कार्यवाहियों का अवलोकन किया गया।
इसके अंतर्गत छात्रों ने दस्तावेज प्रस्तुतीकरण, साक्ष्य गवाही, जिरह, बहस आदि कार्यवाहियों को बारीकी से समझा। पेसिफिक स्कूल ऑफ़ लॉ के कॉर्डिनेटर डॉ. राहुल व्यास ने बताया कि छात्रों को विधि के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए इस तरह की गतिविधियां महाविद्यालय द्वारा समय–समय पर आयोजित की जाती है। महाविद्यालय के मनीष श्रीमाली एवं मंजू कुमावत ने न्यायालयों की प्रक्रिया से संबंधित प्रावधानो से छात्रों को अवगत कराया। छात्रों द्वारा कोर्ट का अवलोकन डॉ. ओमप्रकाश एवं मनीष सिंह के पर्यवेक्षण में किया गया।