राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में नाटक सोल्युशन-एक्स की प्रस्तुति
उदयपुर। नाट्य संस्था नाट्यांश सोसायटी ऑफ ड्रामेटिक एण्ड परर्फोंमिंग आर्ट्स के रंगकर्मी कलाकार 11 नवम्बर को वडोदरा, गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय नाट्य समारोह में हास्य नाटक सोल्युशन एक्स की प्रस्तुती देंगे।
अध्यक्ष अशफाक़ नूर ख़ान ने बताया कि ‘यह नाटक मानव की प्रकृति पर विजय पाने की होड़ में किये जाने वाले अनुसन्धान और उसके बुरे प्रभावो पर आधारित है। इस नाट्य प्रस्तुति के पुर्व में भी मंचन किये गये है जिनको काफी सराहा गया है। एक सप्ताह के भीतर ही टीम नाट्यांश के कलाकारों द्वारा दो राज्यों के राष्ट्रिय नाट्य समारोह में शिरकत करने का अवसर मिला है।
यह नाटक जाने माने नाट्य लेखक बादल सरकार द्वारा लिखित है। नाटक का निर्देशन नेहा पुरोहित ने किया है। नाटक की सबसे खास बात यह है कि राजस्थान के कलाकार बडे ही शानदार तरिके से गुजराती लोक नाट्य भवाई को अपने नाटक में सम्मिलित किया है। कलाकारों में पलक कायथ, राघव गुर्जरगौड़, अगस्त्य हार्दिक नागदा, इंदर सिंह सिसोदिया, मुकुल औदिच्य, मनीषा शर्मा, लावण्या शर्मा, हेमन्त आमेटा, प्रमथ पण्डित, अश्फ़ाक़ नूर ख़ान और अमित श्रीमाली है।