उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के सिविल संकाय में अध्ययनरत छात्र प्रणव सिंह चौहान का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी बायजू में 7 लाख के वार्षिक पैकेज पर हुआ है।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि छात्र ने यह सफलता कंपनी द्वारा रखी गई साक्षात्कार प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर प्राप्त की। चयनित छात्र को इंजीनियरिंग पूर्ण करने के पश्चात् बैंगलोर स्थित कैंपस में नियुक्ति दी जाएगी। बायजू चान जुकेरबर्ग इनिशिएटिव को शुरू करने वाली एशिया की एकमात्र कंपनी है। कंपनी ने विश्व भर में दस लाख छात्रों को अपने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म से जोड़ा है। संस्था के प्लेसमेंट हेड प्रत्युष भंडारी ने बताया कि संस्थान से कई छात्रों का चयन उच्च वार्षिक पैकेज पर टीसीएस, ओप्पो, अमेज़न हेबिलेब्स आदि में हुआ है।