पेसिफिक विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय अन्तर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। प्रो. शर्मा ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में छात्र-जीवन में खेल-कूद के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कबड्डी जैसे भारतीय खेलों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि खेल-कूद आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय कि विशिष्टता रहे हैं, और भारतीय खेलों को भी विश्वविद्यालय में सदैव प्रोत्साहित किया गया है। उसी कड़ी में इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें पेसिफिक विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों की टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट के डायरेक्टर श्री विनोद कुमार भदौरिया, बी.एड कॉलेज के प्रिन्सीपल श्री खेलशंकर व्यास, फिजीकल एज्युकेशन के प्रिन्सीपल डा. जोगेन्द्र सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। खिलाड़ियों को शपथ डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपी ने दिलाई।
खेल प्रभारी चन्द्रेश सोनी ने जानकारी दी कि प्रथम दिन चार मैच खेले गए जिनमें पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेन्ट, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेन्ट कॉलेज एवं पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज की टीमें विजयी रही। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल 17 नवम्बर को होंगे।