उदयपुर। नीति आयोग द्वारा ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्युकेशन संस्थान में राष्ट्रीय संगोष्ठी इकोनोमिक ट्रांसफोरमेशन एजेण्डा फॉर हायर सस्टेनेबल ग्रोथ, ग्रेटर एम्पावरमेंट एण्ड बेटर क्वालिटी ऑफ लाईफ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथी इण्डियन काउन्सलिंग ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च, नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड ़थे।
मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश होने के नाते विश्व में खाद्य-पदार्थों की उत्पŸिा में दूसरा स्थान रखता है। उन्होंने महिला सशक्तीकरण, नागरिक उŸारदायित्व एवं कर्तव्य, कृषि-विज्ञान की आर्थिक विकास में भूमिका, सतत् विकास की कार्य प्रणाली एवं जीवन की गुणवŸाा पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में चार तकनीकी सत्रों में 48 शोधपत्रों का वाचन किया गया एवं पोस्टर एवं पी.पी.टी. प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनके विजेता अपूर्वा शर्मा,गिरीश सालवी,डॉ. फातिमा दामना, विकास गुप्ता, डॉ. परवीना राठौड़,शालिनी टेकरीवाल,रक्षा शर्मा, रितु माहेश्वरी, पोस्टर प्रतियोगिता में चिन्मय लौहार, विकास कुमार,अभिजर उदयपुर, बुराउद्दीन,पी.पी.टी. में आरोही सिंघल, यश शर्मा, शिवदŸा सिंह राव, हिमांशु बूला रहे।
प्रोफेसर ए.एन. माथुर ने बताया कि संगोष्ठी के विचार-मंथन के परिणामों को नीति आयोग को प्रेषित किया जाएगा। डॉ. अर्चना गोलवलकर ने संगोष्ठी की रिपोर्ट बताई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राशि माथुर ने किया। प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन डॉ. डी.एस. चुण्डावत ने दिया।