उदयपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम (अमर्ट) उदयपुर द्वारा विगत बीस वर्षों से चलाये जा रहे विशिष्ट चिकित्सा शिविर की श्रृंखला में रविवार को 250 वां चिकित्सा शिविर का आयोजन टेकरी-मादरी रोड स्थित जागृति परिसर में संपन्न हुआ।
शिविर का शुभारम्भ उदयपुर डायोसिस सचिव आचार्य ललितकृष्णानन्द अवधूत द्वारा श्री पी. आर. सरकार की प्रतिकृति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया. उन्होंने बताया की अमर्ट, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है और विश्व के अनेक देशों में विभिन्न प्रकार के राहत कार्य सन १९७० से कर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे विशिष्ट चिकित्सा शिविर अमर्ट-उदयपुर के सचिव डॉ. एस. के वर्मा के मार्गदर्शन में हर महीने के अंतिम रविवार को विगत बीस वर्षों से लगातार चल रहा है।
इस 250 वां चिकित्सा शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग तथा गठिया के साठ मरीजों की ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, बॉडी मॉस इंडेक्स, बोन डेंसिटी, न्यूरोपैथी की निशुल्क जांच की गयी. साथ ही डॉ. एस. के. वर्मा द्वारा चिकित्सा परामर्श और दवा वितरण भी किया गया. इस अवसर पर जिन रोगियों की ब्लड शुगर पिछले छह महीने से नियंत्रित अवस्था में रही उन्हें पुरूस्कृत किया गया तथा प्रत्येक माह आयोजित होने वाले शिविर में लगातार अपनी सेवायें दे रहे ओंकार लाल शर्मा, जगदीश गौर, सुरेंद्र जैन,नाथू सिंह जी को सम्मानित किया गया. शिविर में गिरधारीलाल सोनी, डॉ सुभाष वशिष्ठ, इंदरसिंह राठौर, विनोद भारती, डॉ वर्तिका जैन, मंजू सोनी, सुधा वर्मा, अंजू राठौर, जगदीशजी, नर्बदा देवी, चंचल, तपोनिष्ठा इत्यादि ने भी अपनी सेवायें दी.