उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एवं सनशाईन ग्रुप द्वारा एक चायवाली लड़की प्रिया सचदेव के वास्तविक जीवन पर बनायी शॉर्ट फिल्म चायवाली 16 दिसम्बर को यू-ट्यूब पर रिलीज की जायेगी ताकि विश्व के दर्श्ज्ञक एक साथ उसे दख सकें।
फिल्म की निर्देशक मीरा मण्डल ने बताया कि उदयपुर की लड़की पर बनी इस फिल्म में मुख्य किरदार भी स्वयं प्रिया ने ही निभाया है।