उदयपुर। श्री मंशापूर्ण करणी माता ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह शनिवार सुबह 8 बजे प्रसिद्ध झील पिछोला किनारे स्थित दुधतलाई से भक्तगणों एवं विद्वान पण्डितों तथा महिलाओं द्वारा कलश में पवित्र जल को लेकर चूनड़ वेश में गणपति पूजन के साथ जल यात्रा शुभारंभ होगी।
इस अवसर पर महापौर चन्दरसिंह कोठारी, उपमहापोर लोकेश द्विवेदी, नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, विधायक फुलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल सहित शहर के प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहेंगे। बैण्ड द्वारा मधुर, धार्मिक गीतों की धुन के साथ महिलाएं सीढ़ी एवं पाथ मार्ग से भक्तिभाव पूर्ण शिखर स्थित हरीतिमा युक्त माछला मगरा की पहाड़ी के शिखर पर विराजमान श्री मंशापूर्ण करणी माता जी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु जलाभिषेक से श्रीगणेश होगा। महोत्सव के संयोजक ललित चोपड़ा एवं सुशील अग्रवाल ने बताया कि मुख्य संयोजक मार्गदर्शक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति बीआर अग्रवाल राहुल अग्रवाल आशीष अग्रवाल के सानिध्य में प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होगा।
ट्रस्टी् चन्द्रशेखर कुमावत ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस पर शतचण्डी दुर्गापाठ का शुभारंभ प्रसिद्ध विद्ववान पं. आचार्य कमला प्रसाद बोहरा घाणेराव वाले एवं उदयपुर के पं. सुरेश त्रिपाठी के संयोजन में प्रारम्भ होगा। इस यज्ञशाला पर वैदिका का निर्माण प्रसिद्ध शिल्पकार मांगीलाल सोमपुरा के मार्गदर्शन में हुआ है एवं ट्रस्ट के पुजारी पन्नालाल कुमावत का मार्गदर्शन एवं निदेशन प्राप्त हुआ है। गणपति पूजन एवं जलयात्रा के पश्चात् मण्डप प्रवेश, श्री मातृका पीठ-पुजन, श्री ब्रह्मापीठ-पुजन, श्री ब्राह्मण वरण पुजन, श्री वास्तु पीठ पुजन, श्री योगिनी पीठ पुजन, श्री क्षैत्रपाल पीठ पुजन, श्री प्रधान पीठ श्री गौरी तिलक मण्डल पुजन, श्री मण्डप पुजन, श्री शतचंडी दुर्गापाठ प्रारंभ एवं अन्ताधिवास मूर्ति दण्ड कलश होगा।
प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने हेतु ट्रस्टीगण जगदीश अग्रवाल, सम्पतसिंह कच्छवाहा, गोपाल शर्मा, कृष्ण गोपाल झंवर, मनोहरलाल पोखरना, दिग्विजय श्रीमाली, राकेश गदिया, हरिश किशनानी के कुशल संयोजन एवं लाभार्थी बंधु-बहनों के सहयोग से विभिन्न समितियां तैयारियों को पूर्ण करा रही है एवं सफलता हेतु आज विभिन्न क्षैत्रों में पीले चावल से श्रृद्धालुओं को आमंत्रण दिया गया तथा सम्पूर्ण मार्ग को श्रीकरण माता की पताकाओं से तथा सम्पूर्ण करणीधाम स्थल को विद्युत आदि सज्जाओं से सजाया गया। आज से तीनों दिन भक्तो एवं श्रद्धालुओं के लिये अल्पहार एवं भोजन प्रसाद की पूर्ण व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की गई है।