मंदिर में भव्य कलश, दण्ड ध्वजा एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह
उदयपुर। त्रि-दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिवस पर श्री मंशापूर्ण करणी माता शिखर स्थित नवनिर्मित मंदिर परिसर में सैकड़ों भक्तजन एवं श्रद्धालुओं एवं विद्वान पण्डितों के मंत्रोच्चार के साथ भव्य करणी माता एवं अन्य मूर्ति की स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न हुआ।
मंदिर परिसर सहित आसपास की पहाड़िया गगनभेदी उद्घोषों के साथ गूंज उठी। श्रृद्धालु माताओं व बहनों ने मंगल गीतों से एवं ढोल-नंगाड़ो की गुंज से सम्पूर्ण वातावरण को धर्ममय बनाया। प्रातः से ही पीठ-पुजन-हवन के अनवरत क्रमों में माणक स्तंभ (मोबण) रोपण, तोरण स्थापन, मूर्ति दण्ड कलश स्थापन के साथ भक्तजनों द्वारा पूर्णाहुति यज्ञ शाला की वैदी में अग्नि की साक्षी में दी गई। मंदिर परिसर में 11 मूर्तिया मूल मर्ति के साथ एक साथ अभिजीत मुर्हत में प्राण प्रतिष्ठित की गई। माताजी की मूर्ति, आभूषण एवं पौशाक से भव्यता लिये आलोकित हो रही थी। इस अवसर पर नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल एवं नीता गोयल, विधायक फूलसिंह मीणा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय देवांगन, प्रमुख समाजसेवी भंवरसिंह पंवार, टीकमसिंह राव, राजेश चितोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, भाजपा नेता सर्वश्री धर्मनारायण जोशी, देवनारायण धायभाई, शम्भुलाल जैन, देवीलाल सालवी, मनोहर चौधरी, अमृतलाल मेनारिया, चंचल अग्रवाल, दीपक बोल्या, नन्दलाल वेद सहित अनेक राजनेता, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि ने उपस्थित रहकर हवन में भाग लिया। ट्रस्ट की ओर से इनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
महोत्सव के संयोजक ललित चोपड़ा एवं संयोजक सुशील अग्रवाल ने बताया कि दूसरे दिन भक्तो एवं श्रृद्धालुओं का शिखर पर चढ़ने का अनवरत क्रम जत्थों के साथ माताजी के उद्घोष एवं गीतों की लय से जहां एक ओर तांता लगा रहा। वहीं पण्डितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति के साथ दण्ड ध्वजा, मूर्ति स्थापना एवं शिखर कलश सहित अन्य सभी मांगलिक कार्या तथा भोजन प्रसादी के लाभार्थियों केा ट्रस्ट की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। पिछले 2 दिनों में भक्ति संध्या के गायकों एवं आयोजकों का भी अभिनन्दन किया गया। सम्पूर्ण दिवस में भक्तों के जत्थे एवं टोलियां नाचते-गाते नारों, जयकारों के साथ माताजी की आराधना में लगे रहें।
सांयकाल मंदिर ट्रस्ट के तेजकुमार धायभाई, दिनेश दवे, जगदीश अग्रवाल, चन्द्रशेखर कुमावत आदि ने प्रतिष्ठा में विद्वान समस्त पण्डितों एवं धर्माचारियों का तिलक, पगड़ी, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह् के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् आचार्य कमला प्रसाद बोहरा ने उपस्थित सभी ट्रस्टीगण एवं भक्तों को मंत्रोच्चार के साथ आशीर्वाद प्रदान किया।