उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एवं सनशाईन ग्रुप द्वारा एक चायवाली लड़की प्रिया सचदेव के वास्तविक जीवन पर बनायी शॉर्ट फिल्म चायवाली के प्रीमियर को लॉन्च कर उसे यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया। निजी जीवन पर बनी इस फिल्म को अब विश्व के दर्शक एक साथ उसे देख सकेंगे। मुकेश माधवानी एवं लीना शर्मा ने लांच किया।
इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली प्रिया का कहना था कि जीवन में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें आज महिलाएं आगे नहीं आ रही है। चाहे उसमें कितना ही संघर्ष ही क्यों न हों, या यों कहें कि संघर्ष ही नारी का दूसरा नाम है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
फिल्म की निर्देशक मीरा मण्डल ने बताया कि उदयपुर की लड़की पर बनी इस फिल्म में यह दिखानें का प्रयास किया गया कि किस प्रकार की एक बालिका जीवन में संघर्ष करते हुए इतने आगे तक पंहुच पाती है। मध्यमवर्गीय परिवार की 24 वर्षीय प्रिया सचदेव ने कुछ समय पूर्व बी.एन.गर्ल्स कॉलेज के सामनें सिर्फ महिलाओं को चाय पिलाने के लिये चाय का थेला लगाया। एक महिला और उपर से चाय का थेला सुनकर कुछ अजीब सा लगता है लेकिन प्रिया ने स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी करने की बजाय कारोबार करने की ओर प्रेरित हुई।
एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस एवं सनशाईन ग्रुप ने प्रिया सचदेव की इस रियल स्टोरी को आमजन तक पंहुचाने के लिये एक डॉक्यूमेन्टी फिल्म का निर्माण करने का निर्णय लिया था। सनशाईन ग्रुप की मीरा मण्डल ने बताया कि प्रिया के चाय के कारोबार की सबसे खास बात यह कि इस चाय के थेले पर सिर्फ महिलाओं एवं लड़कियों को ही चाय मिलती है।
सनशाईन ग्रुप के ही उदित पितलिया ने बताया कि पिछले काफी समय से पारिवारिक जीवन को आगे बढ़ा रही प्रिया को अब तक स्थानीय एवं राज्य स्तरीय पुरूस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। इस अवसर पर उदित, भावेष मीरंा मण्डल उपसिथत थे।