डिजाईन का लौट रहा है पुराना दौर
उदयपुर। आईएनआईएफडी की बीएससी डिजाईन की प्रथमवर्ष की 19 वर्षीय छात्रा साक्षी मेहता द्वारा विन्टर कलेक्शन हेतु तैयार की गई डिजाईन को वर्ष 2018 में न्यूयार्क के मेनहाटन शहर में आयोजित होने वाले न्यूयार्क फैशन वीक-2018 में स्थान मिला है। इस आयोजन में राजस्थान से दो छात्रा का चयन हुआ जिसमें से एक छात्रा उदयपुर की है।
आईएनआईएफडी की उदयपुर सेन्टर हेड सीए प्राची मेहता ने बताया कि इस आयोनज के लिये इस सेन्टर की 5 छात्राओं द्वारा तैयार 10-10 डिजाईनें भिजवायी गई जिसमें से साक्षी मेहता की उक्त डिजाईन का चयन हुआ। यह चयन न्यूयार्क के डिजायनर टीम जेम्स आर. सेन्डर्स ने किया।
साक्षी को उक्त डिजाईन में सहयोग करने वाली फेकल्टी उर्वशी माहेश्वरी ने बताया कि साक्षी ने 1990 के दशक में भारत में चलने वाली डिजाईन में परितर्वन कर उसे भेजा तो वह चयनित हुई। इससे यह प्रतीत होता है कि डिजाईनों के पुराना दौर वापस लौट रहा है।
आईएनआईएफडी के उदयपुर सेन्टर के निदेशक अरूण माण्डोत ने बताया कि आईएनआईएफडी के देश में 180 सेन्टर संचालित हो रहे है जिसमें से इस सेन्टर की छात्रा का डिजाईन को उक्त आयोजन में स्थान मिलना शहर के लिये गौरव की बात है। शहर में इस क्षेत्र में ऐसी अनेक प्रतिभायें है जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहिचानें बनाने में सक्षम है।