उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विश्वरविद्यालय में आज से खेल सप्ताह का आगाज हुआ। 23 दिसम्बर तक चलने वाले इस स्पोर्ट वीक का शुभारम्भ विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल, तिरूपति कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग के प्रिसिंपल डॉ. शिवकुमार मुदगल, पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी की डॉ. रचना सिंघवी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि विधार्थीयों के लिए पढाई के साथ साथ शारीरिक विकास भी आवश्यिक है। इस दौरान डॉ.षिवकुमार मुदगल ने सभी विधार्थीयों को खेलों को खेल की भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस खेल सप्ताह में तिरूपति कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग, पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी एवं पेसिफिक कॉलेज ऑफ पैरा मेडीकल के विधार्थीयों की टीमें भाग ले रही है।
खेल सप्ताह में आज कैरम, कुर्सी दौड़, शतरंज एवं फेस पेन्टिग प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ साथ बेटी बचानें का भी संदेश दिया।