उदयपुर। श्री अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा जीरावला पार्श्वेनाथ तीर्थ में आज सम्पन्न हुए चिंतन शिविर में महासंघ के कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु उदयपुर के मुकेश जैन (मुण्डलिया) को संभागीय अध्यक्ष बनाया गया।
इस पर सांसद दिलीप गांधी, महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी व महामंत्री संदीप भंडारी ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। मुकेश मुण्डलिया ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश जैन, महासंघ के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विमल रांका, श्री दिगम्बर जैन महासभा के राजेश बी. शाह, सुन्दरलाल डागरिया, राजेन्द्र कोठारी सहित हजारों समाजजन एंव ट्रस्टी मौजूद थे।
विधवा पेंशन के लिये बनाया फण्ड- महासंघ द्वारा समाज के समक्ष समाज की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करानें हेतु एक फण्ड बनाए जाने की घोषणा कर इसका गठन किया। जिसमें सभी उपस्थित ट्रस्टियों ने हाथों-हाथ करोड़ों रूपये एकतित्र किये। उस राशि का उपयोग समाज की सभी विधवा महिलाओं को मासिक पेंशन के रूप में किया जायेगा।