उदयपुर। मातृत्व का अहसास स्त्री के लिए सबसे सुखद अहसास है और इसके लिए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के द्वारा निसंतान दम्पत्तियों के लिए मंगलवार को मुंबई से आए ख्यातनाम डॉ. परीक्षित टांक की मौजूदगी में निसंतानता षिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आसपास के क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों से भी दंपत्तियों ने मुंबई से आए डाक्टरों से राय ली। शिविर में कुल 68 से भी अधिक षिवरार्थियों ने लाभ उठाया। आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. परीक्षित टांक, डॉ. राजरानी शर्मा, डॉ. प्रदीप बंदवाल, डॉ. रूचिता रांका एवं डॉ. मनीषा वाजपेयी ने निसंतान दंपत्तियों को परामर्श दिया। शिविर में कई ऐसे दंपत्ति भी आए जो पहले कई बार असफल रहे थे, उनको अनुभवी डाक्टरों की सलाह से एक नई आषा की किरण दिखाई दी। डॉ. मनीषा वाजपेयी ने बताया कि पेसिफिक आईवीएफ सेंटर में सबसे कम खर्च एवं बेहतरीन संसाधनों से युक्त आपरेषन थियेटर, आईवीएफ लैब एवं अनुभवी डाक्टरों की टीम मरीजों के बेहतरीन ईलाज के लिए हमेषा तैयार रहती है।