उदयपुर। उदयपुर के प्रमुख सहकारी बैंक दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (यूयूसीबी) ने 751 से 1000 करोड़ रुपए के कुल व्यापार वर्ग में सर्वश्रेष्ठे कार्य करने पर देश के सहकारी बैंकों में दूसरा स्थान हासिल किया। हैदराबाद के होटल नोवोटेल में आयोजित बांको पुरस्कार समारोह में तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली के हाथों बैंक की और से कुरेश टिनवाला और कुतबुद्दीन शेख ने अवार्ड प्राप्त किया।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिराज अहमद कत्थावाला ने बताया कि इस श्रेणी में देश के 2000 से अधिक सहकारी बैंकों में से 500 बैंकों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें से दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को दूसरा स्थान मिला। उन्होंने बताया कि 2016-17 के वित्तीय सत्र में बैंक का अग्रिम पोर्टफोलियो 285 करोड़ रूपए था एवं जमा का पोर्टफोलियो 603 करोड़ रूपए रहा। अपने 44 वर्ष के इतिहास में दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने मात्र 400 सदस्यों से प्रारम्भ्ज्ञ हो कर आज 6500 से अधिक सदस्यों की बैंक बन चुका है। बैंक ने 2016-17 के वित्तीय सत्र में 8.92 करोड़ का मुनाफा कमाया। बैंक की उदयपुर, सलुम्बर, राजसमन्द एवं फतेहनगर में कुल 13 शाखाएं हैं।
कत्थावाला ने बैंक को मिला यह पुरस्कार को बैंक के ग्राहकों को समर्पित करते हुए कहा कि ग्राहकों की बदौलत बैंक आज इस मुकाम तक पहुंचा है। सिराज अहमद ने यह भी स्पष्ट किया की बैंकों में आई आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने में हमारा बैंक कभी पीछे नहीं रहा है और सन 2009 से ही कोर बैंकिंग सिस्टम अपनाने के बाद सन 2013 में आरटीजीएस सुविधा देने वाला पहला को-ऑपरेटिव बैंक बना। गत दो वर्षों में एटीएमकार्ड, डेबिट कार्ड अथवा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी अपने ग्राहकों को प्रदान की है। दी उदयपुर अरबन को- ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जल्द ही इन्टरनेट बैंकिंग सेवा भी प्रदान करने जा रहा है।
बैंक के अध्यक्ष फिदा हुसैन सफी ने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करने की चेष्टा करता है, जिसमें सिर्फ भारतीय ग्राहक ही नहीं बल्कि एनआरआई ग्राहकों को भी उत्तम सुविधा प्रदान की जाएगी। नई प्रणाली के अनुकूल बैंकिंग उत्पादों से बैंक ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करेगा और उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं भी देगा।