नौ जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, पहुंचे वर-वधु पक्ष के परिजन
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान और सामूहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में सकल जैन समाज के 26 जनवरी को सौ फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में होने वाले 19 वें सामूहिक विवाह समारोह आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पांडाल सज चुके हैं। मिठाईयां बनकर तैयार हो गई हैं।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि इस आयोजन में नौ जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। वर-वधु पक्षों के परिजन यहां पहुंच चुके हैं। इनकी आवासीय व्यवस्था भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार और महिला अहिंसा प्रशिक्षण केन्द्र में की गई है। शुक्रवार सुबह 10 बजे महाप्रज्ञ विहार से घोड़ों-बग्घियों पर बारात रवाना होगी। गंतव्य के बीच तीन स्थानों पर बारातों का स्वागत किया जाएगा। बारात 11.15 बजे गार्डन पर पहुंचेगी। यहां सभी नौ दूल्हों द्वारा एक साथ तोरण की रस्म अदा की जाएगी। वर-वधुओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का आठवां फेरा दिलाया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया ने बताया कि नवयुगल दंपत्तियों को श्रेष्ठीजनों द्वारा 101 उपहार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में नौ जोड़े उदयपुर, मध्यप्रदेश, अहमदाबाद, बीकानेर, राजसमंद, बैंगलोर, भीलवाड़ा, चित्तौड़ और नाथद्वारा से शामिल हो रहे हैं।
संस्थान के संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि आयोजन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन में समिति अध्यक्ष कांतिलाल जैन, स्वागताध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा, संस्थान के महामंत्री अशोक कोठारी तैयारियों में सहयोग दे रहे हैं।
Plan your dream wedding with http://www.mesmericmoments.com/ (Mesmeric moments), one of India’s leading destination wedding planners.