उदयपुर। शहर की विभिन्ने निजी गैर सरकारी संस्थागओं में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण के बाद सांस्कृ तिक आयोजन भी हुए।
अरवाना मॉल : हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल में हाथीपोल थाने के थानाधिकारी अशोक आंजना, अरवाना मॉल के हसन पालीवाला ने झण्डारोहण किया। समारोह में थानाधिकारी ने सभी को आपस में मिलजुल कर रहने की सलाह देते हुए कहा कि यही भारत की पहिचान है।
हिन्दुस्तान जिंक : देश की प्रगति एवं विकास में हिन्दुस्तान जिंक का महत्तवपूर्ण योगदान है। देश ने विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान, तकनोलॉजी, कम्यूनिकेशन एवं ओद्योगिक क्षेत्र में उन्नति की है जिससे आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं। जस्ता उत्पादन में हिन्दुस्तान जिं़क का भारत में और विष्व में नेतृत्व की स्थिति को सषक्त रूप से बरकरार रखने के लिए हमारी ओर ज्यादा जिमेम्दारी बढ़ जाती है, अतः हम इसके लिए लगातार समर्पित भाव से प्रयास करते रहेंगे। ये विचार हिन्दुस्तान जिं़ंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हिन्दुस्तान ज़िंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए व्यक्त किए। दुग्गल ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर बचपन याद आ जाता है। हर वर्ष गणतंत्र का एक ऐसा दिवस है जब प्रत्येक भारतीय के मन में देष भक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्नेह भर उठता है। देश की आजादी में देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी नहीं भूल सकते, जिन्होंने अपने जीवन की परवाह किये बिना देश के लिए अपने जीवन को न्यौछावर कर दिये। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पोस्टर, पोयम, सेफ्टी स्लोगन एवं सेफ्टी क्वीज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किये गये। इस अवसर पर कंपनी में 20 साल की सेवाएं पूरी करने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हिंद जिंक परिवार के बच्चों ने कविता, संगीत एवं देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी। हिन्दुस्तान जिंक के सिक्यूरिटी कार्मिकों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी भी दी गई। कंपनी की सभी इकाइयों में 69 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोंल्लास से मनाया गया है।
पीएमसीएच : भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल ने झण्डारोहण किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एक ऐसा पेषा है जिसमें नौकरी के साथ-साथ समाज सेवा का भी मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान,एमबीबीएस,डेन्टल,नर्सिग एवं फिजियोथैरेपी के विघार्थीओ ने देशभक्ति से ओतप्रोत सास्कृतिक कार्यक्रमों की आर्कषक प्रस्तुतियां दी साथ ही रंगोली के माघ्यम से भाईचारे का भी संदेष दिया। पीएमसीएच के प्रिसिंपल डॉ. एपी गुप्ता, मेडिकल सुप्रिडेन्ट डॉ. एमसी बंसल, डेन्टल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. रवि कुमार, नर्सिग कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. शिवकुमार मुदगल, फिजियोथैरेपी कॉलेज की प्रिसिंपल डॉ. रचना सिंघवी एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षो सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रोटरी क्लब उदय : निकटवर्ती गांव ढीकली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में झण्डारोहण किया। क्लब ने पूरे विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने का वादा किया। क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य ने क्लब से विद्यालय को हरा-भरा बनाने का निवेदन किया जिस पर क्लब ने तत्काल अपनी सहमति दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह में क्लब की ओर से सचिव मोहित रामेजा, अध्यक्ष निर्वाचित प्रो. महीप भटनागर, डॉ. ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर, राघव भटनागर, पुरूषोत्तम दुबे, केसी दिवाकर, नागेन्द्र शर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
रोटरी क्लब उदयपुर : रोटरी क्लब उदयपुर ने रोटरी बजाज भवन में गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. एनके धींग ने ध्वजारोहण किया। धींग ने बताया कि समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन डी.पी.धाकड़ का संयोजन में आयेाजन किया गया, जिसमें क्लब सदस्याओं एवं सदस्याओं सहित बच्चों ने बढ़़चढ़ कर भाग लिया।