उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने आज आरएनटी मेडिकल काॅलेज स्थित बाल चिकित्सालय में पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर शून्य से पांच वर्ष तक के 230 बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलायी।
क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि इसका शुभारम्भ महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल ने नन्हें बालक का पोलियो दवा पिला कर किया। इस अवसर पर सचिव मोहित रामेजा,प्रोजेक्ट चेयरमेन विजय पुरोहित, अध्यक्ष निर्वाचित महीप भटनागर, शालिनी भटनागर, डाॅ. ऋतु वैष्णव, सरिता सुनेरिया, दिनेश शर्मा, घनश्याम शर्मा ने भी बच्चों को पोलियो दवा पिलायी।
रोटरी क्लब उदयपुर: क्लब ने आज पल्स पोलियो दिवस पर,महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय, केन्द्रीय बस स्टेण्ड एवं पहाड़ी बस स्टेण्ड पर करीब साढ़े तीन सौ बच्चों का पोलिया दवा पिलायी।
क्लब अध्यक्ष डाॅ. एन.के.धींग ने बताया कि इस अवसर पर क्लब की और से निर्वतमान प्रान्तपाल रमेश चैधरी,पी.एल.पुजारी,डाॅ. बी.एल.सिरोया,ओ.पी.सहलोत, सुभाष सिंघवी,तेजसिंह मोदी,गजेन्द्र जोधावत ने बच्चों को पोलिया की दवा पिलायी।