पेसिफिक दन्त महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित तीसरे पेसिफिक कप का समापन 31 जनवरी को हो गया। प्रतियोगिता में राजस्थान और गुजरात राज्यों की 11 दन्त महाविद्यालयों की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डाॅ. हेमन्त माथुर ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच गतविजेता जोधपुर दन्त महाविद्यालय और मेजबान पेसिफिक दन्त महाविद्यालयों की क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मैच में टास जीतकर पेसिफिक दन्त महाविद्यालय ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये। इस लक्ष्य को जोधपुर दन्त महाविद्यालय ने 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
विजेता टीम जोधपुर दन्त महाविद्यालय को राहुल अग्रवाल, शरद कोठारी, डा. विवेक शर्मा जी और डा. भगवान दास राय ने ट्राफी प्रदान की। जोधपुर दन्त महाविद्यालय के कप्तान डा. राम को मैन आफ द सीरीज और डा. नरेश को मैन आॅफ द मैच से नवाजा गया। प्रतियोगिता के बेस्ट बालर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट बैट्समैन का पारितोषिक क्रमशः डाॅ. हेमल, चिराग परमार और डा. नील पेसिफिक दन्त महाविद्यालय के खिलाड़ियों को दिया गया।